शुभम नांदेकर/शरद पाठक, पांढुर्णा/छिंदवाड़ा। अमरनाथ (Amarnath Live Video) हादसे की खबर मिलने के बाद से ही बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पांढुर्णा क्षेत्र से गए भक्तों के परिजनों में कोहराम मच गया था. परिजन फोन कर अपनों की सलामती जानने के लिए बेचैन थे. शनिवार को अधिकांश लोगों से संपर्क होने के बाद राहत भरी खबर मिली. श्रद्धालुओं ने वहां से इस घटना का एक लाइव वीडियो भी भेजा है. जिसे देख कर घटना की भयावहता का अंदाजा लग जाता है. फोन पर अमरनाथ यात्रा पर गए नीलेश कराले, बापू पांडे और अन्य श्रद्धालुओं ने लल्लूराम डॉट कॉम को जानकारी दी.

इसे भी देखें – Breaking News: जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित की गई

श्रद्धालु बापू पांडे ने बताया कि शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास हुए हादसे (Amarnath Live Video) से हम सभी घबरा गए थे, हमारे जत्थे में हम कुल 10 लोग शामिल हैं. हमारा जत्था हादसे के एक घंटे पहले ही बाबा बर्फानी के दर्शन करके अमरनाथ गुफा से लौटा था. अमरनाथ गुफा के पास ही यह हादसा हुआ और दर्शन के बाद वहां से करीब 3 किलोमीटर दूर पहुंच गए थे. दर्शन करने के बाद बालटाल की ओर उतरते समय वापसी में हादसे की खबर मिली, जिससे मन काफी दुखी हुआ. फिलहाल वहां सेना ने राहत काम शुरू किया है, जिससे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है, लोगों को सुरक्षित स्थान पर कैंपों में शरण दी गई है.

Heavy RainFall: पानी-पानी मध्यप्रदेश, तेज बारिश ने बरपाया कहर, आम जनता से लेकर CM तक फंसे

यात्री

अभी यात्रा रोक दी गई है

इनके अलावा दो और जत्थे बाबा बर्फानी (Amarnath Live Video) के दर्शन के लिए अमरनाथ गए है, जिसमें पदयात्रा समिति के 50 सदस्यों का एक जत्था पहलगाम के कैम्प में ठहरा हुआ है और वहां लंगर में सेवा दे रहा है. वहीं एक अन्य जत्था जम्मू के कैंप में सुरक्षित ठहरा हुआ है. पांढुर्णा क्षेत्र से अमरनाथ गए इन तीनों जत्थों के सभी यात्रियों के अलग-अलग कैंपों में सुरक्षित होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

(Amarnath Live Video)

अमरनाथ हादसे से जुड़ी और भी खबरें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus