दिल्ली. दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने जर्मनी के बर्लिन में अपने दो स्मार्टफोन लांच कर दिए. इनकी खास बात ये है कि ये दोनों फोन एंड्रायड वन प्लेटफार्म पर काम करेंगे. कई खूबियों से लैस ये फोन अक्टूबर में भारत में लांच होंगे.
मोटोरोला ने मोटोरोला वन और मोटोरोला वन पावर नाम से दो स्मार्टफोन लांच किए हैं. नाच डिस्प्ले के साथ आने वाले इन दोनों फोंस में ड्यूअल रियर कैमरा होंगें. इनमें जहां मोटोरोला वन की कीमत 14000 होगी वहीं वन पावर की कीमत 16000 रुपये होगी. फोन की खास बात ये है कि मोटोरोला वन में 5.99 इंच की एचडी नाच डिस्प्ले होगी औऱ एस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा, वहीं मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच की डिस्प्ले होगी. दोनों फोन 4 जीबी रैम औऱ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे.
मोटोरोला वन में आक्टा कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा जबकि वन पावर में आक्टा कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा. मोटोरोला वन जहां 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 2 मेगा पिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ होगा वहीं वन पावर 16 मेगा पिक्सल प्राइमरी सेंसर औऱ 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर कैमरा के साथ आएगा. दोनों में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. वन में जहां 3000 एमएएच की बैटरी होगी वहीं वन पावर में 5000 एमएएच की बैटरी होगी. दोनों फोन डुअल सिम के साथ बाजार में मौजूद होंगे. अब सभी को इन फोन के भारत आने का इंतजार है. माना जा रहा है कि बेहद कंपिटीटिव प्राइस बैंड में होने के चलते ये फोन दूसरे फोंस को कड़ी टक्कर देंगे.