स्मार्टफोन पर ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग ज्यादातर यूजर करते हैं. फाइल शेयरिंग भी कर ही लेते हैं, ऐसे में बिना हमारी जानकारी के हमारा फोन वायरस का शिकार हो जाता है. फोन में वायरस आने के बाद फोन सही से काम नहीं करता, फोन का मिजाज बदल जाता है, कभी उसकी स्पीड स्लो हो जाती है कभी फास्ट हो जाती है. ऐप खोलने पर एड दिखने लगते हैं. बार-बार इंटरनेट अपडेट करने के लिए फोन इशारा करने लगता है. आपके फोन में वायरस है या नहीं कुछ आसान से टिप्स से आप खुद जान सकते हैं.

इन पॉइंट्स पर करें फोकस

अपने फोन से वायरस कैसे हटाएं?

स्टेप 1: हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप्स की जांच करें और लो डाउनलोड और खराब रिव्यू वाले ऐप्स को हटा दें.
स्टेप 2: अपने फोन की सेटिंग से अपना ब्राउजर कैश साफ करें. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …
स्टेप 3: रिअल एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर डालें जो समय-समय पर दुर्भावनापूर्ण ऐप्स और सॉफ्टवेयर के लिए स्कैन करता है.
स्टेप 4: अगर इनमें से कोई भी काम नहीं करता है, तो बैटरी ड्रेन को ठीक करने और सुधार करने में मदद करने के लिए फैक्टरी रीसेट करें. फैक्टरी रीसेट से पहले ध्यान दें कि आपने डिवाइस से अपनी जरूरी फाइलों का बैकअप ले लिया है.