राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सीएम हाऊस में मॉक ड्रिल किया जाएगा. इसे लेकर सीएम शिवराज ने विधायकों और सांसदों को सीधी हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि अपना दिमाग न चलाएं, जो पार्टी ने बताया है वही करें. ऐसा काम न करें जिससे कि पार्टी के सामने प्रदेश को शर्मिंदा होना पड़े. ज़्यादा स्मार्टनेस दिखाने के चक्कर में हम से गलती हो जाती है. गलती करने वालों के बारे में हमें पता चल ही जाएगा. याद रखें उनकी अच्छी क्लास लगेगी.

सीएम शिवराज की चेतावनी पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि अपने ख़रीदे हुए विधायकों को ये ग़ुलाम बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इनकी ख़रीदी हुई जनादेश की सरकार है. उन्हें डर है क्रॉस वोटिंग का इसलिए ये लोग विधायकों के साथ ख़रीद फ़रोख़्त भी कर रहे हैं. जो लोग लंबे समय से पार्टी में अपनी दरी -चादर लेकर घूम रहे हैं उनको इन्होंने पद दिया नहीं है. ये ग़ुलामी की और डराने की राजनीति बस करना चाहते हैं.

MP Elections: जनपद और जिला पंचायत के अध्‍यक्ष-उपाध्‍यक्ष, पंचायत में उप सरपंच के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी, जानिए कब-कब होगी वोटिंग

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस वोट के महत्व को जानती तक नहीं है. इनके कमलनाथ जी खुद वोट देने नहीं जाते है. मुख्यमंत्री ने मार्गदर्शन और सलाह के रूप में विधायकों को ये बात कही थी. हमारे लिए वोट महत्वपूर्ण है, क़ीमती है, हम शत प्रतिशत मतदान चाहते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री ने मंच से बैठक में ये सलाह दी. कांग्रेस को खुद की चिंता है नहीं, दूसरे करते है तो तकलीफ़ होती है.

आज सीएम हाऊस में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मॉक ड्रिल होगी. मॉक ड्रिल के जरिए विधायकों को मतदान करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बैठक के दौरान मॉक ड्रिल किया जाएगा. मॉक ड्रिल को लेकर कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा कि वोट करने की नहीं चमकाने की ट्रेनिंग है. बीजेपी को क्रॉस वोटिंग होने का डर है. इसी को लेकर ट्रेनिंग रखी गई है. विधायकों को चमकाया जाएगा. लेकिन दिल की सुनने वाले विधायक अंतरात्मा की ही सुनेंगे.

ये क्याः मतगणना के पहले कांग्रेस ने मनाया जीत का जश्न, BJP ने कसा तंज, बोली- मतगणना स्थल से मुंह लटकाए निकलेंगे महापौर प्रत्याशी और कार्यकर्ता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus