रायपुर. छालीवुड अभिनेत्री और मॉडल आंचल यादव हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है. आंचल यादव की मोबाइल कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि उसे रोजाना 700 से 800 कॉल आते थे.
सूत्रों के अनुसार हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीने वाली आंचल यादव के पास दो मोबाइल थे. उसके नाम से 4 से ज्यादा सीम नंबर होने की बात कही जा रही है.
घटना दिनांक की रात में उसे अंतिम कॉल किसका आया, इस पर पुलिस का ज्यादा फोकस है. लेकिन कॉल संभवतः वाट्सअप पर आया था, यही कारण है कि उसकी जानकारी निकलने में पुलिस को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है.
आंचल यादव की फेसबुक प्रोफाइल से ली गई फोटो…
पुलिस बना रही सूची
पुलिस को जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया में फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर में उसके करीब 56 हजार फालोवर है. इसमें पूरे छत्तीसगढ़ के कई रईसजादे भी शामिल हैं.
आंचल की मौत के बाद इनमें से कुछ राजधानी समेत आंचल से जुड़े कई रसूखदार नौ-दो-ग्यारह हो गए है. पुलिस ऐसे लोगों की भी सूची बना रही है.
हार्ड डिस्क में मौजूद है कई रसूखदारों के अश्लील फोटो
खबर है कि पुलिस ने मॉडल आंचल के राजधानी स्थित घर से हार्ड डिस्क जब्त की है. इसके अलावा घर से चिप भी बरामद हुई है. ऐसी खबर है कि इसमें कई रसूखदारों की अश्लील करतूत कैद है. जिसे आंचल ने संजोकर रखा था.
बता दे कि धमतरी की रहने वाली मृतका आंचल यादव रायपुर में मॉडलिंग के साथ ही बीमा एजेंट के तौर पर काम करती थी. फॉरेस्ट अफसर को ब्लैकमेलिंग करने के चक्कर में जेल जा चुकी थी. इसके अलावा अपने हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल के चलते पिछले कुछ वर्षों से चर्चा में भी रही है.