पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. गरियाबंद में भी हर साल आकाशीय बिजली का कहर लोगों पर टूटता है. लेकिन अब फिंगेश्वर विकासखंड के लफंदी मिडिल स्कूल के छात्र ने मामूली राशि में तड़ित चालक यंत्र का मॉडल बनाया है. बच्चों का दावा है कि ये तड़ित चालक यंत्र आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान से बचाने में सक्षम है.

लफंदी मिडिल स्कूल के छात्र विकास साहू ने तड़ित चालक यंत्र का मॉडल तैयार किया है. उसने बताया कि अपने शिक्षक अनिल मेघवानी के मार्गदर्शन में उसने ये यंत्र तैयार किया है. छात्र का कहना है कि महज 5 से 10 हजार रुपए खर्च कर इसे बनाया जा सकता है और इसे घर को अलावा खेतों में भी लगाया जा सकता है.

शिक्षक अनिल मेघवानी ने बताया कि वे सालभर में अलग-अलग मॉडल बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरित करना उनका काम है, जो वे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मॉडल बनाने के दौरान विज्ञान की सैद्धांतिक चीजों को बच्चे प्रायोगिक रूप में सीखते हैं.