लखनऊ. नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. इस दौरान सभी मोदी कैबिनेट में सीट बंटवारे पर नजर जमाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से मिली चुनौती ने बीजेपी को जातीय रणनीति बदलने को आतुर कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 33 सीटें मिली है. ऐसे में मोदी कैबिनेट में यूपी के मंत्रियों का कोटा भी कम होना निश्चित माना जा रहा है. हालांकि एनडीए सरकार में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्री परिषद में यूपी से 8 मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना है.

मंत्री पद के जातिगत समीकरण

  • कुर्मी: 02
  • दलित: 02
  • राजपूत: 01
  • ब्राह्मण: 01
  • लोध: 01
  • जाट: 01

राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, कमलेश पासवान, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, जयंत चौधरी को मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी के वाराणसी से संसद सदस्य हैं.

उत्तर प्रदेश के कोटे से 8 केन्द्रीय मंत्री बनेंगे. राजनाथ सिंह तीसरी बार केन्द्रीय मंत्री बनेंगे. यूपी से जितिन प्रसाद केन्द्रीय मंत्री बनेंगे. पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री बनेंगी. आरएलडी जयंत चौधरी केन्द्रीय मंत्री बनेंगे. कमलेश पासवान और बीएल वर्मा भी मंत्री बनाए जाएंगे. आगरा वाले एसपी बघेल बनाए मंत्री जाएंगे.

शपथ ग्रहण से पहले ‘चाय पर चर्चा’: मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी सांसद PM आवास पहुंचे, चल रही मोदी की चाय पार्टी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H