नई दिल्ली . अठारहवीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक बार फिर सरकार बनाने के लिए शुक्रवार को दावा पेश करेगा. राजग की बैठक में आज मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना जाएगा.

दिनभर बैठकों का दौर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गुरुवार दिनभर बैठकों का दौर चला. सूत्रों के अनुसार, एक बैठक में संघ के सह कार्यवाहक अरुण कुमार भी मौजूद रहे, जो कि भाजपा के साथ समन्वय का काम भी देख रहे हैं.

बैठक में भाजपा के बहुमत से दूर रहने और नई सरकार के गठन व उसके स्वरूप से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं भाजपा के तमाम मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे. हालांकि इन मुलाकातों के दौरान किन मुद्दों पर बात हुई इसका खुलासा नहीं किया गया.

संसदीय दल की बैठक आज नई सरकार बनाने के लिए भाजपा और राजग संसदीय दल की शुक्रवार को संसद भवन परिसर में पुराने केंद्रीय कक्ष में बैठक होगी. इसमें भाजपा के सभी सांसद, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पदाधिकारियों के साथ राजग के घटक दलों के सांसद और नेता भी मौजूद रहेंगे. नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA नेता नई सरकार बनाने का दावा पेश करने राष्ट्रपति भवन जाएंगे. सांसदों की सूची सौंपी चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को नवनिर्वाचित सांसदों की सूची सौंपी. इसके साथ ही 18वीं लोकसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया. मोदी और मंत्रीमंडल के सदस्य सप्ताहांत में शपथ ले सकते हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी.

मोदी से मिले जेपी नड्डा और अमित शाह

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर शाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके पहले जेपी नड्डा के साथ हुई एक बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह मौजूद रहे. इसमें नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. सहयोगी दलों के साथ समन्वय को लेकर भी मंत्रणा हुई. भाजपा सभी सहयोगी दलों को पूरी तरह साधकर ही नए मंत्रिमंडल गठन की तैयारी कर रही है.

सरकार में घटक दलों के 18 मंत्री संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली दो सरकारों में सहयोगी दलों के मंत्रियों की संख्या पांच या इससे नीचे रही है. इस बार भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नई गठित होने वाली एनडीए सरकार में घटक दलों के 16-18 मंत्री हो सकते हैं. सही आंकड़ा कैबिनेट के शपथ लेने के बाद ही सामने आएगा.