दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भारत ने उसकी सारी हेकड़ी निकाल दी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ‘पड़ोसी’ देश (पाकिस्तान) आए दिन परमाणु हथियारों की धमकी दिया करता था, तो क्या भारत ने अपने पास ये हथियार दिवाली के लिए रखे हैं।
उन्होंने राजस्थान में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”भारत ने पाकिस्तान से डरने की नीति को छोड़ दिया है। वरना, आए दिन हमारे पास न्यूक्लियर बटन (परमाणु हथियार) है, हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, वह (पाकिस्तान) यही कहता था… तो हमारे पास क्या है भाई, ये दिवाली के लिए रखा है क्या?”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”भारत ने पाकिस्तान से डरने की नीति को छोड़ दिया है और हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। साथ ही, उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया।”
उन्होंने कहा कि1971 में तत्कालीन सरकार ने जम्मू कश्मीर और घुसपैठ की समस्या का स्थायी समाधान करने का मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि 90,000 पाकिस्तानी सैनिक हमारे कब्जे में थे। लेकिन उसके बदले हमने शिमला में जाकर क्या किया… जवान जो जीतकर लाए थे, सरकार ने सब टेबल पर गंवा दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर से पड़े दबाव के चलते तत्कालीन (कांग्रेस) सरकार झुक गई और मामला बंद कर दिया।