आमोद कुमार/आरा भोजपुर। रविवार को भोजपुर जिले के मझौंवा हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत मोदी ने भोजपुरी में जनता का अभिनंदन करते हुए की हमर भोजपुर के सभे जनता के प्रणाम। जैसे ही प्रधानमंत्री ने यह कहा, पूरा मैदान मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बिहार को देश के विकास का इंजन बताते हुए कहा कि विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार है। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के हित और गरीबों के उत्थान को लेकर कई घोषणा की। मोदी ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में एक करोड़ रोजगार सृजित करने की ठोस पहल होगी, जिससे बिहार के युवाओं को राज्य से बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

योजनाओं का जिक्र

प्रधानमंत्री ने बताया कि उनके कार्यकाल में भोजपुर और बिहार के अन्य हिस्सों में करोड़ों गरीबों को मुफ्त राशन, पक्के घर और गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से भोजपुर के 1.15 लाख से अधिक परिवारों को आवास योजना का लाभ मिलने का जिक्र किया, जबकि पूरे राज्य में 60 लाख से अधिक घर बन चुके हैं।

संविधान, सुरक्षा और लोक आस्था पर जोर

मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक व्यवस्था बहाल करने के कदम को भारत की एकता और सुरक्षा को मजबूत करने वाला फैसला बताया। उन्होंने छठ पूजा जैसी लोकआस्थाओं का सम्मान करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

विपक्ष पर तीखा प्रहार

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए का घोषणापत्र ईमानदार है जबकि विपक्षी दलों का काम केवल छल-कपट और राजनीति में जातीय हिंसा फैलाना है। मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार अपहरण उद्योग और भय के साए में जी रहा था आज वही लोग फिर से सत्ता में लौटना चाहते हैं। मोदी ने सभा में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन को लेकर भी तंज कसा और कहा कांग्रेस नहीं चाहती थी कि आरजेडी का मुख्यमंत्री बने, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर जबरदस्ती सीएम पद की घोषणा कर दी। इस बयान पर जनता में जोरदार हंसी और तालियों की गूंज सुनाई दी।

एनडीए में जोश, भीड़ में उत्साह

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान मैदान में भारी भीड़ जमा रही। मंच पर एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। मोदी के भाषण ने भोजपुर और आसपास के इलाकों में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया। सभा के अंत में समर्थकों ने फिर एक बार, मोदी सरकार के नारों से पूरे क्षेत्र को गूंजता कर दिया। प्रधानमंत्री का यह भाषण न सिर्फ एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि इलाके में चुनावी जोश और उत्साह को भी नई ऊर्जा दी।