राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. Modi Cabinet 3.0: मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से पांच चेहरों को पहुंचाकर बीजेपी ने समूचे मध्य प्रदेश को साध लिया है. इनके जरिए क्षेत्रीय, महिला प्रतिनिधित्व, जातिगत के साथ सामाजिक समीकरण साधने का प्रयास किया गया है. शिवराज सिंह चौहान जहां मध्य भारत इलाके से आते हैं, लेकिन चार बार के मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदेशभर के जन नेता हैं.

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ओबीसी वर्ग से आने के साथ सामान्य वर्ग की भी पहली पसंद हैं. जमावट इस तरह से की गई है कि यदि विंध्य और महाकौशल से क्षेत्रीय जमावट को छोड़ दिया जाए तो फिर अन्य कोई समीकरण अछूता नहीं रह जाता है.

एक्शन में मोहन सरकार: सभी कलेक्टर्स-पुलिस कमिश्नर समेत सभी विभाग के अफसरों की बुलाई बैठक; मंत्री, विधायक समेत सभी सांसदों को मौजूद रहने के निर्देश

समझिए किससे क्या समीकरण साधे गए

शिवराज सिंह चौहान- चार बार के मुख्यमंत्री हैं. मध्य भारत इलाके से जरूरत आते हैं, लेकिन चार बार के मुख्यमंत्री होने के नाते पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. आने वाले समय में पार्टी शिवराजसिंह चैहान का लाभ पूरे प्रदेश में लेगी.

ज्योतिरादित्य सिंह सिंधिया- ग्वालियर चंबल इलाके से आते हैं, लेकिन पकड़ मालवांचल में भी. सिंधिया ओबीसी वर्ग के हैं, लेकिन सामान्य वर्ग का भी प्रतिनिधित्व करते हैं.

दबदबा था, दबदबा रहेगा: Modi Cabinet 3.0 में 10 मंत्रियों के साथ टॉप पर UP, जानिए किसे-किसे मिली जगह…

डॉ. वीरेंद्र कुमार- बुंदेलखंड इलाके से आते हैं. आठ बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. बुंदेलखंड इलाके में दलित वर्ग का बड़ा चेहरा हैं. आने वाले समय में यूपी के बंदेलखंड के दलित वर्ग को साधने में बीजेपी को लाभ मिलेगा.

सावित्री ठाकुर- मालवा-निमाड़ से आदिवासी चेहरा. मध्य प्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में महिला प्रतिनिधित्व दिया. फग्गन सिंह कुलस्ते को मंत्री नहीं बनाने की भरपाई की गई है.

दुर्गादास उइके- नर्मदा पटटी से भी आदिवासी वर्ग को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया. फग्गन सिंह कुलस्ते को मंत्री नहीं बनाने की भरपाई की गई है.

Modi Cabinet: मोदी की नई सरकार में MP से इन 5 नेताओं को जगह, जानिए किस जाति से किसे बनाया मंत्री

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H