भोपाल। Modi Cabinet 3.0: आज रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे जिसके साथ ही देश में नई सरकार का गठन होगा। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के नेताओं को फोन भी आने लगे हैं। प्रदेश में बीजेपी ने जिस तरह क्लीन स्वीप पर कांग्रेस को बुरी तरह मात दी है और बीजेपी के खाते में वोटों का आंकड़ा बढ़ाया है उससे माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। 

इन सबके बीच एमपी से अब तक जो नाम सामने आए हैं उनमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, धार की सावित्री ठाकुर, गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक, बैतूल सांसद दुर्गादास उइके शामिल हैं। हालांकि अब तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन दिग्गजों को बड़ा प्रभार दिया जा सकता है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री थे। सांसद दुर्गादास उईके और धार से सांसद सावित्री ठाकुर भी पहली बार केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं। एमपी से तीन सांसदों को कैबिनेट मंत्री और दो सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया जा सकता है। 

पूर्व डिप्टी कलेक्टर का कांग्रेस पर निशाना, निशा बांगरे बोलीं- पार्टी ज्वॉइन करने बाद मुझे नहीं दिया गया टिकट

शिवराज सिंह चौहान

लोकसभा चुनाव में 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने वाले पूर्व सीएम और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान को पार्टी बड़ा पद दे सकती है। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को पटखनी दी थी। बता दें कि चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने भी कहा था कि वे शिवराज को दिल्ली ले जाना चाहते हैं। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने इस बार गुना से चुनाव लड़ाया था जिसका फायदा भी देखने मिला। अनुमान है कि बीजेपी इस बार भी उन्हें मंत्रिमंडल में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। उन्होंने इस चुनाव में रावयादवेंद्र सिंह को करारी शिकस्त देकर 4 लाख वोट अर्जित किए थे।

सावित्री ठाकुर

धार में कमल खिलाने वाली सावित्री ठाकुर को भी मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सावित्री ठाकुर ने राधेश्याम मुवेल को हराकर 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से जीत दर्ज की थी।

 वीरेंद्र कुमार खटीक

मोदी मंत्रिमंडल में आठ बार सांसद बनने वाले वीरेंद्र कुमार खटीक तीसरी बार मंत्री बनाए जा सकते हैं। वे सबसे अनुभवी नेता हैं। अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति में सदस्य बने, श्रम संबंधी स्थायी समिति में सभापति रहे। ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति में सभापति बनाए गए। 3 सितम्बर, 2107 को वे केंद्रीय राज्य मंत्री बने। उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय; और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। 2019 में सातवीं बार सांसद बने। जून 2019 में प्रोटेम स्पीकर रहे। सत्रहवीं लोकसभा में वे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बने, उन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिया गया।

दुर्गादास उइके

मोदी कैबिनेट में बैतूल संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए दुर्गादास उइके का नाम भी शामिल है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H