सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय कैबिनेट ने PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारतीय रेलवे में 7927 करोड़ रुपये की लागत से 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी। इस निर्णय पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री CM डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेल लाइन के विस्तार से मध्यप्रदेश के नागरिकों तथा यहां आने वालों के लिए आवागमन सुगम होगा, साथ ही धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं
इन परियोजनाओं में सबसे पहले जलगांव-मनमाड के बीच चौथी लाइन (160 किलोमीटर) का निर्माण होगा। इसके अलावा भुसावल-खंडवा के बीच तीसरी और चौथी लाइन (131 किलोमीटर) और प्रयागराज-मानिकपुर के बीच तीसरी लाइन (84 किलोमीटर) का निर्माण किया जाएगा। ये परियोजनाएं तीन राज्यों – महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात जिलों को कवर करती हैं।
होगा ये बड़ा फायदा
खंडवा और चित्रकूट जैसे 2 आकांक्षी जिलों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही लगभग 1,319 गांवों की 38 लाख आबादी को इसका फायदा होगा। नासिक (त्यंबकेश्वर), खंडवा (ओंकारेश्वर) और वाराणसी (काशी विश्वनाथ) के ज्योतिर्लिगों के साथ-साथ प्रयागराज, चित्रकूट, गया और शिरडी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। खजुराहो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, असीरगढ़ किला, रीवा किला, केवटी फॉल्स जैसे विभिन आकर्षणों तक बेहतर पहुंच के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक