अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और गुजरात विधानसभा की 89 सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ 14 रैलियां की थीं. वहीं दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रधानमंत्री आज से लेकर 11 दिसंबर तक धुआंधार 15 रैलियां करेंगे.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाभर, महेसाणा के कालोल, हिम्मतनगर और अहमदाबाद के पाटीदार बहुल निकोल क्षेत्र में रैली करेंगे.
दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. कल 9 दिसंबर को जब गुजरात में पहले दौर का चुनाव है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दौर की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वे कल मध्य और उत्तर गुजरात में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कल वे 4 चुनावी रैलियां करेंगे. मोदी लुनावडा, बोडेली, आणंद और महेसाणा में रैलियां करेंगे. महेसाणा को पटेलों का गढ़ कहा जाता है.
10 दिसंबर को पीएम मोदी पालनपुर, साणंद, पंचमहाल के कालोल और वडोदरा में चुनावी रैलियां करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री पाटन, नडियाद और अहमदाबाद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.