रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं में, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुभारंभ किया गया. इस योजना से देशभर के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को योजना का सीधा लाभ मिलेगा. वहीं देश के दिल्ली, ओडिशा व तेलंगाना छोड़कर सभी राज्य इस योजना में शामिल हो गए है. इस लाभकारी योजना से गरीब परिवारों को सालना पांच लाख रुपए का मुफ्त व कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. आयुष्मान योजना से जुड़े हुए परिवार के सदस्यों को देश में कही भी इलाज कराने के लिए पैसे नहीं चुकाना होगा. माना जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम होगी जो आम जनता के लिए समर्पित होगी. आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास चिट्ठी भेजी जाएगी. दो पेज की इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत बीमा योजना के महत्व और फायदों के बारे में बताया है. आज झारखंड के 57 लाख परिवारों को यह चिट्ठी दी जाएगी. पीएम ने पत्र में कहा है कि लाभार्थी अपने क्षेत्र के अस्पतालों इलाज करा सकेंगे. साथ ही योजना के अंतर्गत देशभर में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
प्रदेश के सभी जिलों में योजना का शुभारंभ
आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ किया गया. नवीन विश्राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर सहित कई नेता व अधिकारी शुभारंभ के दौरान मौजूद रहे. प्रदेश के मुखिया ने प्रधानमंत्री जन आरोग्या योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि, प्रदेश के 40 लाख से अधिक चयनित परिवारों को योजना का सीधा लाभ मिलेगा. प्रदेश के 428 निजी तथा 608 शासकीय चिकित्सालयों द्वारा योजना का सीधी लाभ दिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते 6 दिनों में 3000 से अधिक मरीजों को योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य योजना के लिए प्रदेश सरकार ने निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर 104 जारी किया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना और प्रधानमंत्री स्वास्थ बीमा योजना के तहत 50 हजार तक का लाभ मिलता था. मगर आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा.
40 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ – मुख्यमंत्री रमन सिंह
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ करते हुए रमन सिंह ने कहा कि आज भगवान गणेश के विर्सजन का दिन है. हम सभी प्रदेशवासियों के लिए स्वास्थ्य का वरदान लेकर आएं है. जिसका सीधा लाभ प्रदेश के 40 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बीमारी पर गरीब आदमी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था. बीमारी में कर्ज व जमीन बेंच कर इलाज कराते थे. मगर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति को पांच लाख रुपए का मुफ्त में इलाज मिलेगा. प्रदेश के 100 हजार जिनमें निजी व सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज का लाभ मिलेगा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में सबसे अग्रणी राज्य है जिसने पूरी तैयारी के साथ इसे आज से शुरू कर रहे हैं इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री समेत विभाग के सभी लोगों को बधाई दिए.
प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा कवर – स्वास्थ्य मंत्री चंद्राकर
स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य के क्षेत्र में योजना है. वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत जितनी राशी दी जाती थी, अब उसके साथ प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना का भी लाभ दिया जाएगा. जिससे प्रदेश में गरीबों को सबसे ज्यादा स्वास्थ्य बीमा कवर देने वाला राज्य है.
आयुष्मान योजना की खास बातें
- योजना से जुड़े सरकारी व निजी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र नियुक्त.
- लाभार्थियों का पूरा डाटा एक आईटी प्लेट फार्म पर उपलब्ध होगा.
- अस्पताल पहुंचने पर आयुष्मान मित्र आइटी प्लेटफार्म से करेगा मिलान.
- इसके बाद अस्पताल को देगा इसकी जानकारी.
- अस्पताल प्रबंधन गरीब व्यक्ति से नहीं लेगा पैसा.