धार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीवानगी सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच ही नहीं है. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में फैले हैं. मोदी के चाहने वाले अपने-अपने तरीके से ये साबित करते रहे हैं कि मोदी को लेकर उनकी दीवानगी का क्या लेवल है.

ऐसे ही एक मोदी के फैन ने नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का प्रचार पूरे देश में अनोखे तरीके से करने की ठानी. पुणे के रहने वाले संतोष चंद्र नाम के युवक ने कार से मोदी के सफाई अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाने का अनूठा तरीका खोज निकाला. दरअसल अगर आप सीधे तरीके से सोचेंगे तो संतोष की कार यात्रा के जरिए साफ-सफाई का संदेश लोगों तक पहुंचाने की योजना में कुछ खास नहीं है. दरअसल जो तरीका उन्होंने अपनाया है, वो तरीका खास है.

संतोष ने अपनी कार को रिवर्स गियर में डालकर पूरे देश में प्रधानमंत्री के स्वच्छता का संदेश देने का प्लान बनाया है. रिवर्स गियर में कार चलाकर ये पुणे से मध्यप्रदेश के धार जिले तक पहुंच गए. 10 जनवरी को पुणे से रिवर्स गियर में कार डालकर संतोष पीएम मोदी का स्वच्छता संदेश लेकर धार पहुंच गए हैं. अब इनका मकसद इसी तरीके से कार चलाकर पूरे देश में स्वच्छता का संदेश देने की है. ये पूरे देश का भ्रमण कर वापस पुणे पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे.

संतोष का कहना है कि पीएम मोदी साफ सफाई को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. देश के कई हिस्सों में आज भी बेहद गंदगी है. जिसके लिए लोगों को जागरुक करने की जरूरत है. इसीलिए इन्होंने अपनी कार को तिरंगे से सजाया फिर उसे लेकर पूरे देश में स्वच्छता का संदेश देने निकल पड़े. इनका अनोखा अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है. इससे लोग भी स्वच्छता अभियान के प्रचार प्रसार के लिए इनके द्वारा दिए जा रहे संदेश को बेहद दिलचस्पी को साथ ले रहे हैं.

नीचे देखिए वीडियो.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gsi43UaeZFI[/embedyt]