नई दिल्ली : घाना की यात्रा पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति की पत्नी लॉर्डिना महामा को एक बहुमूल्य उपहार दिए हैं। इस उपहार का ओडिशा से संबंध है।
यह उपहार कटक में बना एक खूबसूरत चांदी के धागे (silver filigree) से बना पर्स है। प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया यह उपहार कुशल कारीगरों द्वारा बेहद शानदार तरीके से बनाया गया है। इसमें बहुत पतले चांदी के तार से बने नाजुक फूल और अन्य खूबसूरत डिजाइन हैं।

पर्स बेहद हल्का और टिकाऊ है और इसकी खूबसूरती भी बेहद खूबसूरत है। कटक अपने चांदी के धागे के हस्तशिल्प के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां के कारीगर 500 से भी ज्यादा सालों से बेदाग चांदी के धागे पर काम कर रहे हैं। कटक के धागे के शिल्प का इस्तेमाल पारंपरिक रूप से गहनों में किया जाता था। अब इसका इस्तेमाल पर्स जैसे आधुनिक सामान में किया जा रहा है, जो विरासत और समकालीन शैली का मिश्रण है।

सुंदरता, सांस्कृतिक गौरव और शिल्प कौशल का प्रतीक, तारकसी काम ओडिशा की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा की कालातीत याद दिलाता है।
- DG-IG Conference : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, तीन दिनों तक चलेगी DG-IG कॉन्फ्रेंस
- UP को विकसित प्रदेश बनाने में पर्यटन क्षेत्र का बड़ा योगदान, सीएम योगी की नीतियों से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
- ‘कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करें’, CM डॉ मोहन ने कलेक्टर्स-एसपी से की चर्चा, दिए ये अहम निर्देश
- मुख्य न्यायाधीश ने 32 करोड़ की लागत से तैयार भवनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, बोले- न्यायिक भवन-आवास न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की गुणवत्ता में करेंगी वृद्धि
- अयोध्या में आराध्य और शिखर के दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु, राम भक्त मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का कर रहे बखान

