दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी सरकार ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। ये प्रधानमंत्री मोदी के खाते में एक और उपलब्धि होगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के सबसे बड़े सम्मान ‘लीजन ऑफ मेरिट’  से नवाजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने के लिए दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी ओब्रायन ने इसकी जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ये सम्मान अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने स्वीकार किया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ओब्रायन ने ट्वीट कर बताया कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने नेतृत्व के जरिए अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए लीजन ऑफ मेरिट सम्मान दिया। इससे पहले ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी लीजन ऑफ मेरिट सम्मान से सम्मानित किया है।