Krishnamurthy V Subramanian: केंद्र की मोदी सरकार (modi government) ने बड़ा फैसला लेते हुए आईएमएफ (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक डॉ. कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यम (KV Subramanian) को केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। पाकिस्तान फंडिंग समीक्षा से पहले भारत सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। वह 1 नवंबर, 2022 से इस पद पर थे। सुब्रमण्यम की सेवा के अभी 6 महीने बचे थे। हालांकि भारत सरकार ने उनकी सेवा समाप्त कर दी है। ये निर्णय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 30 अप्रैल को जारी आदेश में लिया।
डॉ. सुब्रमण्यम को अगस्त 2022 में इस पद के लिए नामित किया गया था और उन्होंने 1 नवंबर 2022 को कार्यभार संभाला था। उनका तीन साल का कार्यकाल नवंबर 2025 तक तय था, लेकिन उन्होंने अब 6 महीने पहले ही उन्हें हटा दिया गया है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को 2 मई तक कार्यकारी निदेशक के पद पर थे। जबकि 3 मई से भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करनी वाली इस सीट को खाली बताया गया है।

9 मई को होनी है IMF बोर्ड की अहम बैठक
डॉ. सुब्रमण्यन की यह विदाई 9 मई को होने वाली IMF बोर्ड की अहम बैठक से कुछ दिन पहले हुई है, जिसमें पाकिस्तान को अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिए जाने की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक भारत द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण पर चिंताओं का हवाला देते हुए बैठक में पाकिस्तान को अतिरिक्त वित्तीय सहायता का विरोध करने की संभावना है। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
कौन हैं केवी सुब्रमण्यन?
केवी सुब्रमण्यम भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) रह चुके हैं। उन्होंने साल 2018 से 2021 तक सबसे युवा सीईए का खिताब भी अपने नाम किया था। अर्थव्यवस्था की स्थिति और आर्थिक सुधारों पर भारत सरकार को समय-समय पर सलाह देने के साथ साथ CEA हर साल बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे करने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक