दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत कर भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया.

मोदी ने इस कार्यक्रम से पहले ह्यूस्टन में तमाम सीईओ के साथ मीटिंग की औऱ कई अरब के समझौते किये. इसमें अमेरिका की एनर्जी कंपनियों ने भारत के साथ कई करार किये. जिसमें भारत को एलपीजी और एलएनजी देने के लिए कंपनियों ने करार किया.

दरअसल मोदी देश की उर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ह्यूस्टन पहुंचे जहां उन्होंने अमेरिका की नामी उर्जा कंपनियों के साथ करार करके देश की उर्जा जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की. जिसमें उन्हें काफी सफलता भी मिली है.