दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चार साल की बच्ची की जमकर तारीफ की। जिसके बाद बच्ची सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। लोग अब इस बच्ची के बारे में जानकारी को इच्छुक हैं।
दरअसल, मिजोरम की रहने वाली एक चार साल की बच्ची ने वंदे मातरम की इतनी खूबसूरत प्रस्तुति दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बच्ची के फैन हो गए। मोदी ने बच्ची की प्रस्तुति को ‘मनमोहक एवं सराहनीय’ करार दिया। बच्ची की इस प्रस्तुति ने इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। लोग अब उसके बारे में इंटरनेट पर खोजने में जुटे हैं।
मिजोरम की रहने वाली चार साल की बच्ची इस्टर हनामते की इस प्रस्तुति ने राज्य के मुख्यमंत्री जोरामथंगा का ध्यान अपनी तरफ खींचा। ‘मां तुझे सलाम’ तथा ‘वंदे मातरम’ की प्रस्तुति का वीडियो मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्विटर पर साझा किया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, मिजोरम के लुंगलेई की रहने वाली चार साल की बच्ची ने मां तुझे सलाम तथा वंदे मातरम गाते हुए ध्यान खींचा। मिजोरम के मुख्यमंत्री के ट्वीट तथा बच्ची के वीडियो को टैग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मनमोहक एवं सराहनीय। इस प्रस्तुति के लिए हनामते पर गर्व है।’ मोदी के ट्वीट करते ही लोग इंटरनेट पर बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने लगे।