चंडीगढ़। हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा मामले को लेकर पीएम मोदी पर तल्ख टिप्पणी की है. कोर्ट ने मोदी को याद दिलाया है कि वो देश के पीएम हैं न कि बीजेपी के. कोर्ट ने ये टिप्पणी हरियाणा में गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा पर की है.
कोर्ट ने ये टिप्पणी केंद्र सरकार की ओर से आए एडिशनल सॉलीसिटर जनरल सत्यपाल जैन की उस बयान पर की जिसमें सत्यपाल जैन ने कहा कि शुक्रवार की हिंसा हरियाणा राज्य का विषय है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि क्या हरियाणा भारत का हिस्सा नहीं है. हरियाणा और पंजाब के साथ क्यों केंद्र सौतेले बच्चे की तरह बर्ताव कर रहा है.
इससे पहले कोर्ट ने हरियाणा की खट्टर को कहा कि आपने राजनीतिक लाभ के लिए शहर को जलने दिया.डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद उनके बेखौफ समर्थकों ने हरियाणा और पंजाब में लोगों को निशाना बनाया.
कोर्ट ने हरियाणा सरकार से कहा कि आपने हालात को गंभीर बना दिया. आपने हालात के साथ समर्पण कर दिया. कोर्ट ने कहा कि पंचकुला के डीसीपी को बलि का बकरा बना दिया. कोर्ट ने पूछा कि उन राजनीतिक लोगों का क्या कर रहे हैं जिन्होंने मामले को अलग रंग दे दिया.
(curtsy ndtv.com)