दिल्ली। इन दिनों देश में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है। पीएम के ऊपर विपक्ष हमलावर है। जबकि पीएम डटकर विपक्ष से मोर्चा ले रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कोकराझार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष मुझपर कितने भी हमले करे लेकिन मुझपर कोई फर्क ऐसे हमलों का नहीं होने वाला है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा तंज करते हुए कहा कि मुझ पर माताओं और बहनों का आशीर्वाद है। मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कोकराझार की रैली में कहा, इतनी बड़ी संख्या में यहां की माताएं-बहनें आशीर्वाद देने आई हैं। इससे मेरा विश्वास काफी मजबूत हो गया है। कुछ लोग मुझे डंडा मारने की बात करते हैं लेकिन जिस मोदी को इतनी बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उस पर डंडों का असर नहीं होने वाला है।