रायपुर. कर्नाटक के चुनाव नतीजे पर जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी की पहली प्रतिक्रिया आई है. जोगी ने माना है कि देश में मोदी मैजिक चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेअसर नेता साबित हुए हैं. जोगी ने कहा कि देश में कांग्रेस की हालत दयनीय है. कांग्रेस मुक्त भारत दिख रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस मुकाबले में नहीं है. अजीत जोगी ने बड़े आत्मविश्वास के साथ ये बात कही कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और उनकी पार्टी के बीच मुकाबला है.
गौरतलब है कि आज आए कर्नाटक चुनाव के नतीजों में भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. वहीं कांग्रेस अब जेडीएस के भरोसे कर्नाटक की सत्ता में वापसी की संभवाना तलाश रही है.