दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों सेनाओं के अध्यक्षों की साथ चल रही बैठक समाप्त हो गई।
यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही थी। पाक में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। भारत-पाक के बीच तनाव इस समय चरम पर है।
पाकिस्तान की सुबह दिखाई गई आक्रामकता पर विरोध जताने के लिए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को बुलाया। इसमें पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन और सैन्य ठिकानों पर हमला करने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की यह हरकत भारत द्वारा एक दिन पूर्व की गई एयर स्ट्राइक से बिल्कुल अलग है। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया था वहीं पाक ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
इसके साथ ही पाक उच्चायुक्त को एक डोजियर सौंपा गया जिसमें पुलवामा आतंकी हमले में जैश के हाथ होने और पाकिस्तान में जैश के ठिकाने होने की पुख्ता सबूत हैं। भारत चाहता है कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में आतंकियों व आतंकी गतिविधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।