शब्बीर अहमद, भोपाल। मोदी 3.0 के संभावित मंत्रियों को शपथ के लिए फोन पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं इस बीच मोदी मंत्रिमंडल से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के धार से बीजेपी सांसद सावित्री ठाकुर की भी फोन की घंटी बजी है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद प्रदेश से सावित्री ठाकुर तीसरी मंत्री बनेंगी। वे आदिवासी वर्ग से आती है। ठाकुर दूसरी बार धार लोकसभा से चुनकर आई है। सावित्री ठाकुर के मंत्री बनने की खबरों के बाद फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्री की दौड़ से बाहर हो गए है।
मोहन के मंत्री का बड़ा बयान: पूर्व PM को दिया गठबंधन की सफल सरकार चलाने का श्रेय, PM मोदी का नाम लेने से बचे विजयवर्गीय
बता दें कि नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने सुबह महात्मा गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया। शपथ लेने के साथ ही मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। मोदी की तीसरी पारी गठबंधन की बुनियाद पर चलेगी।
एमपी से 3 मंत्री बनाए जाने पर पीसी शर्मा का बयान
केंद्रीय कैबिनेट में मध्य प्रदेश से 3 मंत्री बनाए जाने की चर्चा पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है। शर्मा ने कहा कि एमपी से 29 सीटें मिली हैं, तो एमपी को ज्यादा प्रतिनिधित्व भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश से लगभग एक दर्जन सांसदों को मंत्री बनाया जाना चाहिए। कम संख्या में मंत्री बनाया जाना प्रदेश से नाइंसाफी होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक