रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरनेम केस में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को कुचलने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने अरुण साव के बयान पर भी पलटवार किया है. बात दें कि बुधवार को मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस ने प्रदेशभर में मौन सत्याग्रह किया.

CM Bhupesh Baghel

केंद्र सरकार के लगातार हमले और उसके मैसेज के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार दबाव में है. जिस प्रकार से राहुल गांधी ने पदयात्रा की है, उससे मोदी सरकार घबराई हुई है. लगातार कई राज्यों से रिजल्ट आ रहे हैं, उससे उनकी घबराहट और बढ़ गई है और इसी कारण से जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे हैं, उसे कुचलने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया का रहा है.

सीएम बघेल ने अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरुण साव पहले उड़ान शुरू कर लें. उनकी बात सुनता कौन है. मोदी सरनेम है. मुसलमान भी लिखते हैं, पारसी भी लिखते हैं, वह लोग भी पिछड़ा वर्ग के हैं, अग्रवाल भी लिखते हैं, अपर क्लास के भी लोग लिखते हैं. मोदी सरनेम केवल पिछड़े वर्ग के लोग नहीं लिखते, विभिन्न जाति विभिन्न धर्म के लोग लिखते हैं. अरुण साव जी ज्ञान वर्धन कर लें. बता दें कि अरुण साव ने पिछड़ा वर्ग का अपमान करने का आरोप लगाया था.

बीजेपी के घोषणा पत्र पर सीएम का तंज

भाजपा घोषणा पत्र जनता के बीच जाकर बनाएगी, इसपर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नकल के लिए भी अकल की आवश्यकता पड़ती है. 15 साल में कभी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगाए हैं, कभी तीजा-पोरा या हरेली के दिन नंदी बैल की पूजा नहीं किए हैं. अब सब कुछ कर रहे हैं. धीरे-धीरे सब इनको आएगा, लेकिन असली-असली है और नकली-नकली होता है.

देश में प्रजातांत्रिक मूल्यों का हो रहा हनन- टीएस सिंहदेव

मौन सत्याग्रह पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में प्रजातांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने पदयात्रा निकाली फल स्वरुप उनके ऊपर केस लगाए गए. यहां तक 162 साल के आईपीसी के इतिहास में इस प्रकार के प्रकरण में किसी को 2 साल की सजा नहीं मिली है. 162 साल में एकमात्र राहुल गांधी हैं, जिनको यह 2 साल की सजा सुनाई गई है और उसमें लक्ष्य और मकसद सीधा है राहुल गांधी को चुनाव लड़ने नहीं देना है. राहुल जी सच के साथ हैं. हम राहुल जी के साथ खड़े हैं.

Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें