रायपुर. धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ का मिजाज ही कुछ ऐसा है कि जो यहां आता है वो छत्तीसगढ़ से प्रेम करने लगता है. शायद यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. ऐसे में वो छत्तीसगढ़ आएं और यहां कि यादें लेकर ना जाएं ऐसा संभव ही नहीं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने एक के बाद एक ट्विट कर छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की है और अपने आज की यात्रा के बारे में सिलसिलेवार तरीके से ट्विट कर खुशी जाहिर की है.
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया है उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ प्रिय अटल जी से निकटता से जुड़ा हुआ है. अटल जी ने एक विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना देखा था. जिसे छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने पूरा किया है. रमन सिंह हमारे एक ऊर्जावान और दूरदर्शी नेता हैं. जिसने छत्तीसगढ़ को महिमा की नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अविश्वसनीय है.
Chhattisgarh is closely associated with beloved Atal Ji. He dreamt of a developed and prosperous Chhattisgarh. In @drramansingh Ji, we have an energetic and visionary leader who has taken Chhattisgarh to new heights of glory. Our commitment to Chhattisgarh’s growth is unwavering. pic.twitter.com/LplG70ZUbg
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2018
इसके अलावा पीएम ने भिलाई में आईआईटी को लेकर भी बात की है. उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सालों से भिलाई में IIT लाने का प्रयास कर रहे थे. हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि हमने छत्तीसगढ़ में IIT लाने का निर्णय किया और आज उसका शिलान्यास हुआ.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सालों से भिलाई में IIT लाने का प्रयास कर रहे थे।
हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि हमने छत्तीसगढ़ में IIT लाने का निर्णय किया और आज उसका शिलान्यास हुआ। pic.twitter.com/5v5iFcaoax
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2018
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भिलाई स्टील प्लांट की भी जमकर तारीफ की है और लिखा है कि भिलाई ने सिर्फ स्टील प्लांट ही नहीं बनाया, बल्कि जीवन, समाज और देश का भी निर्माण किया है. भिलाई का ये आधुनिक और परिवर्तित स्टील प्लांट अब न्यू इंडिया की बुनियाद को भी स्टील जैसा मजबूत करने का काम करेगा.
भिलाई ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया, बल्कि जीवन, समाज और देश का भी निर्माण किया है।
भिलाई का ये आधुनिक और परिवर्तित स्टील प्लांट अब न्यू इंडिया की बुनियाद को भी स्टील जैसा मजबूत करने का काम करेगा। pic.twitter.com/JVARrc8pdE
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2018
साथ ही मोदी एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट करते हुए बच्चों से भी मिलने की तस्वीर को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है. तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी खूबसूरती से नन्हें बच्चों से मिल रहे हैं. तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के अलवा मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह भी मौजूद हैं. जो इस मेल-मिलाप को देखकर प्रसन्न हो रहे हैं.
Interacting with India’s youth convinces me that the future of our nation is bright!
Here is a picture from Naya Raipur, where I met these young children. pic.twitter.com/kDzLSG0kjC
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2018
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर थे जहां उन्होंने नया रायपुर के कार्यक्रम समेत भिलाई स्टील प्लांट के कार्यकम में शिरकत की. इसके अलावा उन्होंने रायपुर से जगदलपुर तक विमान सेवा की शुरुआत की साथ ही कई कार्यों का लोकार्पण भी किया. जिसके बाद वो वापस दिल्ली लौट गए थे और अब सिलसिलेवार तरीके से लगातार ट्विट कर अपनी यात्रा की जानकारी पूरी दुनिया को दी है.