नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान के यात्रा और उसके उपर से हवाई यात्रा करना मंहगा पड़ गया है. क्योकि मोदी की यात्रा के लिए पाकिस्तान ने भारत को 2.86 लाख रुपए का बिल थमाया है. जिसका पता एक्टिविस्ट कोमोडोर (रिटायर) लाेकेश बत्रा द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के दौरान लगा है.
नवाज शरीफ के बुलावे पर नरेन्द्र मोदी गये थे लाहौर
नवाज शरीफ के जन्मदिन पर 25 दिसंबर 2015 को पीएम रूस और अफगानिस्तान से लौटते समय अचानक लाहौर रुके थे. नवाज के आग्रह पर हुई इस यात्रा के दौरान उनके रूट नेविगेशन का पाक ने 1.49 लाख का बिल दिया.
22-23 मई 2016 को ईरान और 4-6 जून 2016 को कतर की यात्रा के रूट का नेविगेशन चार्ज 77 हजार 215 रु.भेजा. दोनों यात्रा में पीएम का प्लेन पाकिस्तान के ऊपर से गुजरा था.
जून 2016 तक पीएम की विदेश यात्राओं में वायुसेना के विमान के इस्तेमाल का कुल खर्च 2 करोड़ रु. बताया गया है.