दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू आफ यूनिटी का अनावरण 31 अक्टूबर को करेंगे.

नर्मदा के सरदार सरोवर बांध पर बनी ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इसकी खास बात ये है कि ये लोगों को सात किलोमीटर दूर से ही दिखाई देगी. ये न्यूयार्क की स्टेच्यू आफ लिबर्टी से भी करीब 100 मीटर ऊंची है. इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर रखने के पीछे तर्क ये है कि चूंकि गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं इसलिए इसकी ऊंचाई भी 182 मीटर रखी गई है.

इसके निर्माण में करीब 5 साल का वक्त लगा. इसे भूकंपरोधी तकनीक से बनाया गया है. इसको बनाने में करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें ऐसी तकनीक इस्तेमाल की गई है कि प्रतिमा में सालों साल जंग नहीं लगेगी.