दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम प्रदेश की राजधानी गंगटोक पहुंच गए. प्रधानमंत्री बागडोगरा से एमआई 8 हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे. सेना के हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने उनका स्वागत किया और सेना ने उन्हें सलामी गारद दी. आज प्रधानमंत्री पाकयोंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.
सेना के हेलीपैड से प्रधानमंत्री का काफिला राजभवन पहुंचा. इस दौरान बारिश के बावजूद प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे. प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. राजभवन में प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
पाकयोंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा 4500 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है.गंगटोक से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित यह राज्य का पहला हवाई अड्डा होगा. 400 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह हवाई अड्डा 2017 में बना था. इसके ट्रायल का काम समाप्त हो चुका है. उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से यहां विमानों का व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा. सिक्किम पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. अभी तक फ्लाइट सेवा न होने से लोगों को आने में काफी दिक्कत होती थी. इससे पहले फ्लाइट से सिक्किम आने वालों को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरना होता था, जो यहां से करीब 128 किलोमीटर दूर है. लोगों का मानना है कि अब यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.