दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर दो बजे मध्य प्रदेश के किसानोंं के एक सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि आज ही मध्यप्रदेश राज्य सरकार 35 लाख किसानों के खातों में 1,660 करोड़ रुपये की राशि डालेगी। मध्य प्रदेश के सीएम कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है। पीएम मोदी ऐसे समय में मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करने जा रहे हैं, जब पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Law) के खिलाफ राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट के दखल की मांग को लेकर पिछले तीन हफ्तों से किसान लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों का आंदोलन इस कदर वृहद रूप ले लेगा इसकी उम्मीद नहीं जताई जा रही थी। अब सरकार किसानों के साथ बने इस गतिरोध को दूर करने के लिए फिर से सक्रिय हो गई है। देखने वाली बात ये होगी कि ये आंदोलन किस मोड़ पर जाकर खत्म होता है। फिलहाल इसके जल्द खत्म होने के आसार बेहद ही कम नजर आ रहे हैं।