दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड की राजधानी रांची से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ करेंगे. आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी.
पीएम ने पत्र में कहा है कि लाभार्थी अपने क्षेत्र के अस्पतालों इलाज करा सकेंगे. साथ ही योजना के अंतर्गत देशभर में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. पत्र में पीएम ने लोगों से कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आपको बिना खर्च की चिंता किए बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी.
गौरतलब है कि योजना की शुरुआत होने के बाद 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अगले दो महीने में इसे लागू करने के लिए केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. वहीं, तेलंगाना, ओडिशा, दिल्ली, केरल और पंजाब में यह योजना लागू नहीं होगी.