दिल्ली. चाय पे चर्चा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। इसके तहत एक ओर जहां दिल्ली में विशाल कार्यक्रम होगा दूसरी ओर सभी संस्थानों में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करना होगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को एक पत्र भेजा है।
यूजीसी के सचिव रजनीश जैन के मुताबिक 29 जनवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वह देशभर के कॉलेज और विवि के छात्रों से रूबरू होंगे। यहां ‘कैंची कैप्शन कांटेस्ट’ और ‘माय सक्सेस मंत्रा’ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
25 वर्ष से कम आयु के युवा इन प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं। यूजीसी के पत्र के मुताबिक, सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने छात्रों को पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ लाइव दिखानी होगी। इसकी तस्वीरें उसी दिन शाम पांच बजे तक यूजीसी की एक्टिविटी मॉनिटरिंग वेबसाइट पर अपलोड करनी होंगी।
अगर आप भी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं तो इसके लिए यह दो कांटेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए आपको https://auth.mygov.in/#myqov पर क्लिक करना होगा। प्रतियोगिता में सफल चुने जाने पर आपको आमंत्रित किया जाएगा।
‘कैंची कैप्शन कांटेस्ट’ के तहत 150 कैरेक्टर से कम का कैप्शन दी गई तस्वीर पर देना होगा। जबकि ‘माय सक्सेस मंत्रा’ प्रतियोगिता के तहत आपको परीक्षा के दौरान छात्रों का उत्साह बढ़ाने वाली 60 सेकेंड की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का विकल्प मिलेगा। या फिर आप 500 से कम शब्दों में अपने अनुभव भी दे सकते हैं।