दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश के जरिए गंभीर ने संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद वो 6 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने उतरे। मैच में शानदार शतक जड़कर उन्होंने क्रिकेट को धमाकेदार अंदाज में अलविदा कहा।

गंभीर के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वो करियर की दूसरी पारी सियासत में शुरू कर सकते हैं। ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रवर्तक के रूप में पहचान बनाने वाले गंभीर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि गंभीर ने सियासी पिच पर बल्लेबाजी करने के बारे में अब तक किसी तरह की घोषणा नहीं की है।

उनके संन्यास लेने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को क्रिकेट के मैदान पर कई यादगार पल देने के लिए पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है। पीएम ने संन्यास को एक चीज के अंत की बजाए कई चीजों की शुरुआत बताया है। पीएम ने उनके सुनहरे करियर को याद करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

गंभीर ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको प्यार भरे शब्दों के लिए धन्यवाद। प्रशंसकों और देशवासियों के प्यार और सहयोग के बगैर मुझे कुछ हासिल नहीं हो पाता। मेरी सारी उपलब्धियां देश को समर्पित हैं।’