गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं. वे आज 67 साल के हो गए. आज पीएम मोदी सबसे पहले अपनी मां हीरा बा से मिलने पहुंचे. उन्होंने उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने यहां बच्चों से भी मुलाकात की. बच्चे मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आए.

बता दें कि मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के तौर पर मना रही है. साथ ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.

आज प्रधानमंत्री मोदी नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना देश को समर्पित करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर था. लेकिन खराब मौसम के कारण पीएम का हेलीकॉप्टर केवडिया नहीं उतर सका. दभोई में पीएम का हेलीकॉप्टर उतारना पड़ा और अब वे सड़क मार्ग से दभोई से केवड़िया आ रहे हैं.

बता दें कि इस बांध का शिलान्यास देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने किया था और उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे.