दिल्ली. मोदी सरकार में आज एक बड़ा फेरबदल किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वस्थ्य खराब होने के कारण फेरबदल किया गया है. इस फेरबदल के बाद अरुण जेटली से वित्त मंत्रालय लेकर पीयूष गोयल को दे दिया गया है. इस वक्त पीयूष गोयल रेल मंत्री है. इसके अलावा सूचना प्रसारण मंत्रालय स्मृति ईरानी से वापस ले लिया गया है और राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को इस मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय वापिस लेने के बाद अब स्मृति ईरानी के पास सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही रहेंगा.
बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली पिछले एक महीने से अस्वस्थ्य चल रहे हैं. किडनी में खराबी होने के कारण वे डायलिसिस पर थे. उनके खराब स्वास्थ्य का असर उनके कामकाज पर पड़ रहा था. सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई. जेटली को रविवार को एम्स में भर्ती कराया गया था. जेटली के स्वस्थ्य होने तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार रेल मंत्री पीयूष को सौंपा गया है.