हिरोशिमा। जापान में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सात अमीर-तरीन देशों के प्रमुखों के बीच छाए रहे. यहां भी मोदी ने सीधे संदेशों के अलावा अन्य तरीकों से भी दुनिया को संदेश देने का काम किया, जिसमें रिसाइकिल सामग्रियों से बनाया गया उनका जैकेट भी शामिल है, जिसकी चर्चा अब पूरे दुनिया में हो रही है.

G7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी और दुनिया भर से आए नेता हिरोशिमा शांति मेमोरियल पार्क पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने अन्य G7 नेताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने रविवार की शुरुआत शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा करके किया. इस दौरान पीएम मोदी रिसाइकिल सामग्री से बनी जैकेट पहनी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपने जैकेट के जरिए पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए संदेश नहीं दिया है. इससे पहले 8 फरवरी को लोकसभा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हल्के नीले रंग की जैकेट पहनकर पहुंचे थे, जो प्लास्टिक की बोतलों (PET) को रिसाइकिल करके बनाई गई थी. तब भी काफी चर्चा हुई थी. वो जैकेट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से पीएम को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान भेंट की गई थी.