मोगा में भीषण आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है. कस्बा कोटईसे खां में एक घर में बनी केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. रिहायशी इलाके में स्थित इस फैक्ट्री में आग लगने से घर का सामान और बाहर खड़ी दो गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं.
जैसे ही आग फैली, इलाके में अफरातफरी मच गई. आग ने आसपास के सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Also Read This: बॉर्डर से जुड़े इलाकों में बस सेवा शुरू, लेकिन यात्री अब भी गायब…

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
बताया जा रहा है कि इस घर में केमिकल की पैकिंग का काम किया जाता था. आग लगने की घटना में दो गाड़ियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read This: Punjab Weather Update: भीषण गर्मी के बीच लोगों को मिलेगी राहत, तीन दिन तक बारिश की संभावना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें