मोहाली/मलेरकोटला: ट्रैवल एजेंट को ब्लैकमेल करने के मामले में ब्लॉगर भाना सिद्धू को मोहाली कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। भाना सिद्धू को 50 हजार रुपये का मुचलका भरने के बाद रिहा कर दिया गया है। भाना सिद्धू पिछले कई दिनों से अलग-अलग मामलों के तहत सब जेल मालेरकोटला में बंद था, जिसकी आज उनकी रिहाई कर दी गई है।

इमीग्रेशन कंपनी के मालिक ने भाना सिद्धू उर्फ ​​काका सिद्धू के खिलाफ पुलिस को धमकी देने और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद भाना सिद्धू के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन आज कोर्ट के आदेश के बाद सिद्धू को बड़ी राहत मिली है इस खबर के सामने आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

आपको बता दें कि ब्लॉगर भाना सिद्धू की गिरफ्तारी के विरोध में किसान संगठन सड़कों पर उतर आए थे। इस आंदोलन में बड़ा रूप ले लिए था जिसके बाद संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दर्जनों किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।