मोहाली। मोहाली जिले के कुराली बस स्टैंड पर मंगलवार शाम पंजाब रोडवेज के ड्राइवर की लोहे की राड पर हत्या कर दी गई। मृतक ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय जगजीत सिंह के रूप में हुई। वह जालंधर रोडवेज डिपो में तैनात था। बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी।
कुराली लाइट प्वाइंट पर साइड लेने के लिए बस के ड्राइवर ने जब हार्न बजाया तो बोलेरो चालक ने तैश में आकर उसके सीने पर लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रोडवेज के कंडकर और राहगीरों की मदद से घायल जगजीत को कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां फर्स्ट एड देने के बाद डाक्टरों ने उसे मोहाली रेफर कर दिया।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जालंधर डिपो के कर्मचारी चानण सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह मालोवाल टांगरा (अमृतसर) गांव का रहने वाला था। जबकि आरोपित सुखजीत सिंह कुराली के गांव पडियाला का ही रहने वाला है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक मंगलवार सुबह बस लेकर चंडीगढ़ के लिए निकला था।

चंडीगढ़ से वापसी में कुराली पहुंचने पर बस स्टैंड के पास लाइट प्वाइंट पर साइड लेने के लिए हार्न बजाने पर बोलेरो चालक से बहस हो गई। इसके बाद यह वारदात हुई। पंजाब रोडवेज की शिकायत पर कुराली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
- श्री गुरु नानक देव जी महराज के 500 साल पहले दिए मूल्य और आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत- योगी
- राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का आया जवाब, 15 पॉइंट्स में समझाया कैसे कांग्रेस नेता के दावे में सच्चाई कितनी है?
- जन सुराज के प्रशांत किशोर का रोहतास में शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
- इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ पर विवाद: शाहबानो के बेटी की याचिका पर इंदौर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, 7 नवंबर को रिलीज पर सस्पेंस
- पटना में दर्दनाक सड़क हादसा: गंगा स्नान के लिए जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, छह घायल,12 लोग थे सवार

