Mohamed Muizzu Meet PM Modi: मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार भारत दौरे (Mohamed Muizzu India Visit) पर हैं। भारत दौरे पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। यह मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hanimaadhoo International Airport) के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। साथ ही मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हुई इस दौरान मुइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण भी दिया।

‘दलित के किचन’ में पहुंचे राहुल गांधी, मिलकर बनाया खाना फिर साथ में खाया, मिर्ची तिखी लगी तो बोले- ‘जब तक कान से भाप न निकलने लगे….’ शेयर किया VIDEO

मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि “भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है।

मतगणना से पहले जम्मू कश्मीर में BJP ने कर दिया ‘बड़ा खेला’, असली किंग मेकर होंगे ये 5 मनोनीत सदस्य! जानें LG के प्रस्ताव पर क्यों मचा है बवाल? – Jammu Kashmir Election Result

उन्होंने आगे कहा, “हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। एकथा हार्बर प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। इंडियन ओसियन रीजन में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम मिलकर काम करेंगे। कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में फाउंडिंग मेंबर के रूप में जुड़ने के लिए मालदीव का स्वागत है।

होटल में लड़की संग इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष का अश्लील VIDEO: दूसरे मंदिर के अध्यक्ष ने जारी किया, बोले- मीटिंग के नाम पर बुलाकर हमें बाउंसर से पिटवाया- ISKCON Temple Violence

400 मिलियन डॉलर की मुद्रा विनियम डील

मालदीव में चल रही भारतीय परियोजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मालदीव की आवश्यकता के मुताबिक, 400 मिलियन अमरीकी डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत और मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करेंगे। हमने मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। आज भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स हैंडओवर किए गए हैं। मालदीव 28 आइलैंड पर पानी और सीवरेज के प्रोजक्ट पूरे किए हैं। ये प्रोजक्ट 30 हजार लोगों को साफ पानी पीने की सुविधा देंगे।

Salman Khan Wedding: बाबा अनिरुद्धाचार्य कराएंगे सलमान खान की शादी! जानिए कौन बनेगी दबंग खान की दुल्हनिया- Bigg Boss 18

भारत हमेशा मालदीव की मदद के लिए रहा: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी Neighbourhood First policy और “सागर” Vision में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है। चाहे मालदीव के लोगों के लिए essential commodities की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H