ICC Men’s Player of the Month: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए खुशखबरी आई है। एशिया कप 2025 के बीच ICC ने उन्हें अगस्त महीने का “Player of the Month” पुरस्कार से सम्मानित किया है। सिराज ने यह पुरस्कार इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में अपने यादगार प्रदर्शन के दम पर जीता। उन्होंने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में सिराज ने आखिरी दिन भारत को रोमांचक 6 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए, जिसमें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट शामिल थे। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर करते हुए एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी अपने पास रखी।

सिराज ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, “ICC द्वारा Player of the Month चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिताओं में से एक थी। इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन इससे मेरी पूरी क्षमता सामने आई। यह अवॉर्ड केवल मेरा नहीं, बल्कि मेरे साथियों और सपोर्ट स्टाफ का भी है, जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया।”

वुमेंस कैटेगरी में आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने जीता खिताब

वहीं, वुमेंस कैटेगरी में आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को अगस्त का Player of the Month चुना गया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में 144 रन बनाए और 4 विकेट झटके, जिससे उनकी टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। इसके अलावा, उन्होंने ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 244 रन और 7 विकेट अपने नाम किए। अवॉर्ड मिलने के बाद प्रेंडरगैस्ट ने कहा, “यह सम्मान पाकर मैं बेहद खुश हूं। मैं ICC और उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे वोट किया। यह अवॉर्ड मेरे साथियों और सपोर्ट स्टाफ का भी है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H