प्रतीक चौहान. रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 19 नवंबर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर आ रहे हैं. वे बिलासपुर के पास स्थित पर्यटक स्थल मदकू द्वीप में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में 100 से अधिक घोस वर्ग के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में प्रदर्शन करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता से मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टरमिनल एक्सप्रेस से रायपुर पहुंच रहे है. वे शाम 7 बजे तक मदकूदीप में रहेंगे. रायपुर आने के बाद वे जागृति मंडल में विश्राम करेंगे. 20 नवंबर को वे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
मदकू द्वीप में करेंगे पूजा-अर्चना
जानकारी के मुताबिक मदकूद्वीप प्रवास के दौरान मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विश्राम करेंगे. समाज प्रमुखों के बीच बैठकर भोजन करेंगे. इसके बाद तीन जिलों के आरएसएस के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की बैठक लेंगे. संघ पदाधिकारियों ने बताया कि भागवत संगठनात्मक कामकाज को लेकर चर्चा करेंगे. संघ के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद विभिन्न समाज प्रमुखों, स्वयंसेवकों और ग्रामीणों को संबोधित भी करेंगे.
छत्तीसगढ़ का प्राचीन पर्यटन स्थल है मदकू द्वीप
मदकू द्वीप छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह द्वीप शिवनाथ नदी के पानी से घिरा हुआ है. शिवनाथ नदी के बहाव से यह द्वीप दो हिस्सों मे बंट जाता है. एक हिस्सा लगभग 35 एकड़ में है, जो अलग-थलग हो गया है. दूसरा करीब 50 एकड़ का है, जहां 2011 में उत्खनन से पुरावशेष मिले हैं. इस द्वीप पर धूमेश्वर महादेव मंदिर, श्रीराम केवट मंदिर, श्री राधा कृष्ण, श्री गणेश और श्री हनुमान के प्राचीन मंदिर भी हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक