राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ के धाम पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया. इससे पहले शुक्रवार को भागवत IIT BHU के जिमखाना मैदान गए थे. यहां उन्होंने IIT के 100 से ज्यादा छात्रों का योग, खेल और वैदिक मंत्रों का उच्चारण देखा. वहीं उन्होंने काशी के कोतवाल कालभैरव के भी दर्शन किए.

इस दौरान भागवत ने छात्रों से पूछा- क्या आप संघ को समझते हैं, बताइए संघ क्या है? इस पर छात्रों ने कहा- संघ का मतलब हिंदुत्व को बढ़वा देना. सनातन की रक्षा करना. धर्म कोई भी हो, सबकी मदद करना और युवा शक्ति को सही दिशा दिखाना, यही संघ है. मोहन भागवत ने छात्रों से कहा कि- संघ संगठन का उद्देश्य हिंदू धर्म को मजबूत करने का है. हिंदुत्व की विचारधारा को फैलाना है. भारतीय संस्कृति और उसके सभ्यता के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्श को बढ़ावा देना है.

इसे भी पढ़ें : रंगोली सजी थी, लोग भजन गा रहे थे, लेकिन नहीं आए प्रेमानंद महाराज : सेवादारों ने दी स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी, मायूस होकर लौटे भक्त
श्मशान, मंदिर और पानी सभी हिंदुओं के लिए एक हो- भागवत
मोहन भागवत ने कहा कि श्मशान, मंदिर और पानी सब हिंदुओं के लिए एक होना चाहिए. इसी लक्ष्य के साथ संघ काम कर रहा है. हिंदू समाज के सभी पंथ, जाति, समुदाय साथ आएं. यही संघ की परिकल्पना है. हम अपनी भाषा, संस्कृति और संस्कार को बचाने के लिए खुद से पहल करें. बता दें कि मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचे हैं.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें