RSS Chief Mohan Bhagwat On Religious Persecution: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म के नाम पर दुनिया भर में होने वाले हिंसा (violence) और उत्पीड़न को लेकर बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र (maharashtra) के अमरावती (Amravati) में ‘महानुभाव आश्रम’ के शताब्दी समारोह में संबोधन के दौरान मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि धर्म (Religion) का अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म की ओर ले जाता है. धर्म के नाम पर दुनियाभर में होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार वास्तव में धर्म को लेकर गलतफहमी और समझ की कमी के कारण हुए. उन्होनें कहा धर्म महत्वपूर्ण है, और इसे उचित तरीके से पढ़ाया जाना चाहिए.

Attack On Allu Arjan: अल्लू अर्जुन पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर जमकर की तोड़फोड़, 8 हिरासत में देखे VIDEO

रविवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत महाराष्ट के अमरावती में एक आश्रम के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि धर्म हमेशा से अस्तित्व में रहा है और सब कुछ इसके अनुसार चलता है, इसीलिए इसे सनातन कहा जाता है. धर्म का आचरण ही धर्म की रक्षा है.

बाल-बाल बचे शरद पवार: काफिले के गाड़ियाें से टकराई एम्बुलेंस, सुरक्षाकर्मियाें में मचा हड़कंप

मोहन भागवत ने कहा कि धर्म का अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म की ओर ले जाता है. धर्म के नाम पर दुनियाभर में होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार वास्तव में धर्म को लेकर गलतफहमी और समझ की कमी के कारण हुए. इतिहास गवाह है कि धर्म के नाम पर जो भी अत्याचार हुए, वे वास्तव में धर्म की गलत समझ और इसकी अपर्याप्त जानकारी के कारण हुए. धर्म की सही शिक्षा और इसके महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि धर्म का अपूर्ण और अनुचित ज्ञान अधर्म को जन्म देता है.

दिल्ली LG का AAP सरकार पर तंज, वीडियो दिखाकर बोले- ये बदबूदार पानी बरसात का नहीं सीवर का है

उन्होंने कहा कि धर्म का सही और समग्र ज्ञान ही मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. मोहन भागवत ने इस बात पर जोर दिया कि धर्म के सिद्धांतों को सही तरीके से समझाया और सिखाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्म की अधूरी समझ मानवता के लिए घातक है, धर्म का उद्देश्य मानव कल्याण है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m