भोपाल। Mohan Cabinet Meeting: 1 जुलाई को विधानसभा का मानसून सत्र है। इससे पहले आज मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में बजट का प्रजेंटेशन होगा। जिसमें सभी मंत्री अपना सुझाव दे सकेंगे। इस दौरान कई प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी और उन पर मुहर लगेगी।
विधानसभा मानसून सत्र से पहले कैबिनेट मंत्री अपने विभाग की रिपोर्ट भी पेश करेंगे। साथ ही कई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बजट पर भी चर्चा हो सकती है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत बढ़ाने, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, सिंचाई और सड़क परियोजनाओं के साथ अन्य योजनाओं के लिए प्रावधान किए जाएंगे। बजट प्रस्तावों पर कैबिनेट में विचार कर अंतिम रूप दिया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में सभी ब्लाॅक में स्थापित मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का संचालन निजी जनसहभागिता, अन्य राज्यों के सैनिक स्कूलों में पढ़ रहे प्रदेश के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने और रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए लोक निर्माण विभाग को नोडल विभाग बनाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
पोकलेन वाले मंत्री जी: कैलाश विजयवर्गीय का अनोखा अंदाज, देखें VIDEO
विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले बंदीगृह एवं सुधारात्मक सेवाएं, मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन भी कैबिनेट कर सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक