शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों का कामकाज और व्यवहार कैसा रहे इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। मोहन कैबिनेट के मंत्रियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा। इसमें उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने और कार्य में तेजी लाने के लिए नई तकनीक में जनता से मेल मुलाकात का हुनर और प्रशासनिक पकड़ कैसे हो इसकी जानकारी दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार 3 और 4 फरवरी को रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी संस्थान मुम्बई द्वारा मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही उनके स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।वहीं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि 3 फरवरी सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा।
जनता के बीच भरोसा और कामकाज में तेजी आएगी
इस ट्रेनिंग में सरकारी कामकाज प्रशासनिक पकड़ जनता के बीच भरोसा और कामकाज में तेजी के मकसद से मंत्रियों की स्किल डेवलप की जाएगी। दरअसल मंत्रियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग से मंत्रियों की स्किल बिल्डिंग होगी। इस ट्रेनिंग का फायदा ये होगा कि मंत्री नई ऊर्जा से काम कर सकेंगे। वहीं जो मंत्री अनुभवी है उन्हें तो फायदा होगा ही, लेकिन नए मंत्रियों के लिए ये ज्यादा फायदेमंद साबित होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि