अमरकंटक। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रही मतगणना के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं मरवाही में जीत का आशीर्वाद मांगा.

मोहन मरकाम के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन और प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बात करें मरवाही विधानसभा उपचुनाव की तो तीसरे राउंड की गणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव 6437 मतों से आगे चल रहे हैं. डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) को 12971 मत मिले हैं, तो भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह को 6534 मत मिले हैं.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qg9QL_uTHWk[/embedyt]