अंकुर तिवारी, धमतरी। बेमौसम बारिश से हुए नुकसान पर किसानों को आरबीसी 6/4 के तहत मुआवजा दिया जाएगा. सरकार किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करेगी. बीमा कंपनियों से भी कृषकों को लाभ मिलेगा. यह बात कांग्रेस की पदयात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कही.

धमतरी के कुरूद इलाके में पद यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हम जनजागरण अभियान के माध्यम से पदयात्रा निकाले हैं. भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धि को जनता को बता रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ में छत्तीस वादों के साथ जनता के बीच गए थे.

उन्होंने कहा कि जनता ने हमें मौका दिया और करीब 18 लाख किसानों का करोड़ों का कर्जा माफ किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार समर्थन मूल्य पर वनोपज खरीद रही, बिजली बिल आधा किया, तीन साल के कार्यकाल में 25 वादों को पूरा किया है. बाकी वादे बचे दो वर्ष में पूरा किया जाएगा.

मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और सेस कम कर दे तो पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे. मोदी सरकार जनता से पैसे वसूल रही है. वहीं उन्होंने बताया कि लगातार बारिश होने से फड़ गीला होने के कारण अभी धान की खरीदी शुरू नहीं हुई है. राज्य सरकार 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीद रहें हैं. बीजेपी 15 साल में 60 लाख मीट्रिक टन धान ही खरीदी थी.

उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस की सरकार को कहती है वो करती है. किसानों के जेब मे पैसा जा रहा है तो बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. किसानों को आर्थिक नुकसान ना हो इसके लिए प्रयास करेंगे.

छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र का दोहरा चरित्र

पीसीसी चीफ ने कहा कि केंद्र सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की बात कही है. हम अपने दम पर किसानों का धान खरीद रहे हैं. केंद्र सरकार ने उसना चावल खरीदने से इनकार कर दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार के साथ केंद्र सरकार का दोहरा चरित्र क्यों है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. साल 2024 में देश और छत्तीसगढ़ की जनता मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी.

अजय चंद्राकर से बड़ा कोई नौटंकीबाज नहीं

धान खरीदी के मुद्दे पर मोहन मरकाम ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर पटलवार करते हुए कहा कि वे नौटंकी कर रहें हैं, उनसे बड़ा नौटंकीबाज कोई नहीं है. वो अपने बयान में कायम हैं तो पहले इस्तीफा देना चाहिए. उनके 15 साल के कार्यकाल के आकंड़े बता दें. सिर्फ 15 साल में 60 लाख मीट्रिक टन धान ही खरीदा है. हमारी सरकार अन्नदाताओं के साथ खड़ी है. हम मक्का, गन्ना और अन्य फसलों का समर्थन मूल्य पर खरीद रहें हैं.

इसे भी पढ़ें : टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज होगा मुकाबला, नए कोच और नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम… 

भविष्य में एक क्विंटल धान का मिलेगा 2800

राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर किसानों को 2590 रुपये मिलेगा और आगे भविष्य में लगभग 2800 रुपये क्विंटल धान का मिलेगा। भाजपा की कथनी और करनी के फर्क को जनता ने 15 साल में देख लिया है. भूपेश बघेल सरकार जो कहती है वो करती है. दो घण्टे में किसानों का कर्जा माफ किया. मैं डॉ रमन सिंह और अजय चंद्राकर से सवाल पूछना चाहता हूं, उन्होंने 42 हजार करोड़ कहां खर्च किये.

Read more : CM Baghel’s Father’s Health Deteriorated; Referred To Raipur